Uttar Pradesh: आलू किसानों की बदहाली पर योगी सरकार का बड़ा क़दम, अब 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ख़रीदा जाएगा आलू

आलू पैदा करने वाले किसानों की दुर्दशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने एक बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी. पहले चरण में फर्रुखाबाद (Farrukhabad), कौशांबी (Kaushambi), उन्नाव (Unnao), मैनपुरी (Mainpuri), एटा (Etah), कासगंज (Kasganj) तथा बरेली (Bareilly) यानी सात जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
आपको बता दे कि, योगी सरकार के इस ऐलान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर वार किया है. उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर लिखा कि, "भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं: आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना. कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल. भंडारण के लिए टोकन मिलना, कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना. MSP की मांग का भाजपा सरकार द्वारा लगातार ठुकराना. अबकी बार आलू बदलेगी सरकार!
भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं:
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2023
-आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना
-कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल
-भंडारण के लिए टोकन न मिलना
-कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना
-एमएसपी की माँग का भाजपा सरकार द्वारा लगातार ठुकराना।
अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार!
समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने ट्वटर पर ट्वीट कर लिखा कि, "सरकार का 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू ख़रीदने का फ़रमान... नाकाफ़ी है श्रीमान! 2,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज ख़रीदने वाले किसान के लिए यह समर्थन मूल्य मज़ाक है. सरकार को न्यूनतम 1,500 रुपये प्रति पैकेट की दर से आलू की ख़रीद करनी चाहिए. कम से कम लागत तो दे दे सरकार...!"
सरकार का 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फरमान...
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 11, 2023
नाकाफी है श्रीमान !
2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बीज खरीदने वाले किसान के लिए यह समर्थन मूल्य मजाक है।
सरकार को न्यूनतम 1500 रुपए प्रति पैकेट की दर से आलू की खरीद करनी चाहिए।
कम से कम लागत तो दे दो सरकार...!